MP School: मध्य प्रदेश में 1 से 10वीं तक के स्कूल खोलने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (MP) में अभी कोरोना संक्रमण (corona pandemic) की रफ्तार में कमी देखी जा रही है लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ़्तार जब तक थम नहीं जाती, तब तक MP School खोलने (School Reopne) पर विचार नहीं किया जा सकता। दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh parmar) ने स्पष्ट संकेत दे दिया। वही आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने स्कूल खोलने पर बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिलहाल 31 जनवरी तक स्कूल बंद है लेकिन इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर विचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक में होगा। सीएम शिवराज समीक्षा कर स्कूल खोलने पर निर्णय लेंगे। 31 जनवरी 2022 को सीएम शिवराज कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान स्कूल बंद रहने या खोले जाने को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi