Jabalpur News : बरेली के लुटेरे नहीं कर पाए जबलपुर में लूट, क्षेत्रीय जनों ने लुटेरों की जमकर पिटाई

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के मदन महल थाना स्थित एमएलबी स्कूल के पीछे जेडीए क्वार्टर में लूट के इरादे से कुछ युवक एक घर में घुसे थे परंतु क्षेत्रीय जनों के हंगामे के बाद लूट की घटना नहीं हो पाई। मौका ए वारदात पर क्षेत्रीय जनों ने लुटेरों की जमकर धुनाई की जिसके बाद पुलिस पहुंची और दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में लिया है।

यह भी पढ़े…Guna News: कॉलोनाइजर के खिलाफ कोतवाली पहुंची महिलाएं, बोली दो बार आ चुके नहीं हो रही कोई सुनवाई

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”