Betul News : सात फेरे से लेने से पहले दूल्हा सहित 3 गिरफ्तार, जानें क्या मामला

news

Betul News : बाल विवाह को लेकर लगातार जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग मान नहीं रहे। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां पुलिस ने नाबालिग बच्ची से शादी के मामले में मंडप से ही दूल्हा, दूल्हा के पिता और दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

साईंखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि 16 मई को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमन बेहरा में एक नाबालिग बालिका का उसके परिजनो द्वारा विवाह कराया जा रहा है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, श्रीमान एसडीओपी श्रृष्टी भार्गव के मार्ग दर्शन मे टीम गठित की गई ।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”