Panchayat Election: इस महीने में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक

मप्र पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में लोकसभा (loksabha) और विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) के बीच पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) की तैयारियों में भी तेजी देखी जा रही है। दरअसल नगर निकाय चुनाव का मामला अभी तक कोर्ट में लंबित है। ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी में है। माना जा रहा है कि प्रदेश में नवंबर के अंतिम सप्ताह में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बची हुई तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है।

दरअसल मध्यप्रदेश में 21 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर (collectors) व जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पंचायत चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले पंचायत विभाग को जिला जनपद और ग्राम पंचायत स्तर के पदों के आरक्षण के आदेश दिए गए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi