सोने का यह तरीका पीठ दर्द में आराम से लेकर अनिद्रा तक की कई समस्याओं से दिलाएगा निजात

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। क्या आप भी बचपन में जमीन पर सोये हैं? यदि आप 90’s या उससे पहले के बच्चे हैं तो आपने इसका अनुभव जरूर लिया होगा। उन दिनों सभी के पास ऊंचे बेड और गद्दे नहीं होते थे। आमदनी भी उतनी नहीं होती थी कि सभी के लिए पलंग या चौकी की व्यवस्था की जा सके। इसलिए पूरा परिवार चटाई बिछाकर जमीन पर सोता था। यह एक मजेदार अनुभव हुआ करता था। खासकर छत पर सोने में क्योंकि गर्मी के दिनों में कूलर नहीं होते थे। लेकिन आज के समय में मुश्किल से ही ऐसे परिवार मिलेंगे जहाँ लोग जमीन पर सोते हों।

यह भी पढ़ें – अमीरी की सियासत को बनाए रखा मुकेश अंबानी ने, जानें और किस भारतीय का नाम है इस लिस्ट में शामिल?

हाँ, लेकिन अभी भी नवरात्री में 9 दिन का उपवास रखने वाले में कई लोग इन नौ दिनों में निचे हो सोते हैं। यदि आप भी जमीन पर सोने का प्लान बना रहे हैं तो आप भी जानिए इसके फायदे।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya