आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। पीपल का पेड़ (Peepal Tree) भारत के सबसे महत्वपूर्ण पेड़ों में से एक है, हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है। जैसे हिंदू धर्म की माने तो पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में आज हम आपको पीपल के पेड़ और उसके पत्ते से जुड़े कुछ ऐसे रहस्मय उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आप पर सभी देवी-देवाताओं की कृपा प्राप्त होगी और आपके जीवन में किसी प्रकार का कोई संकट भी नहीं आएगा। आइए जानते हैं क्या है वो उपाय?

>> पीपल के वृक्ष पर सूर्योदय के बाद ही जल चढ़ाना चाहीए। जिससे आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा द्रष्टि सदा बनी रहे। पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करता है उसकी सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साथ ही शत्रुओं का नाश भी होता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”