नए साल में महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां, टाटा मोटर्स ने भी किया कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान

tata motors

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। नए साल 2022 के साथ ही कुछ मोटर व्हीकल कंपनियों (motor vehicle companies) ने अपनी कारों का दाम बढ़ाने का फैसला कर लिया है, टाटा मोटर्स भी उन्हीं में से एक है जो जनवरी 2022 की शुरूआत के साथ ही अपने सभी पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में इजाफा कर सकती है। टाटा मोटर्स ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि अगले महीने से उनकी गाड़ियों के दाम बढ़े हुए होंगे। हालांकि किस मॉडल की प्राइस में कितना इजाफा होगा, फिलहाल कंपनी ने ये साफ नहीं किया है।

MP Weather: मप्र में 2 दिन बाद बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहर, जानें अपने शहर का मिजाज

इस वक्त देश की सड़कों पर टाटा की कई गाड़ियां रफ्तार से दौड़ रही हैं, जिसमें नेक्सन, हैरियर, सफारी, अल्ट्रोज, टिगोर और टियागो जैसी पैसेंजर कारें भी शामिल हैं। इनके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी कारें भी शामिल हैं।हाल हमें सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच भी लॉन्च हुई है।टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष ने इस संबंध में समाचार एजेंसी पीटीआई से चर्चा की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)