जबलपुर हाई कोर्ट ने किया डायल 100 का पुराना टेंडर स्थगित, नई कंपनी को संचालन देने की तैयारी शुरू

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में डायल 100 (dial 100) को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि टेंडर फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया है ऐसा इसलिए क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली छत्तीसगढ़ की जय अंबे कंपनी ने तय समय सीमा गुजर जाने के बाद पुलिस और कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई साथ ही कोर्ट और पुलिस द्वारा मांगे गए दस्तावेज भी नहीं दे पाई है। जिसके चलते कोर्ट ने टेंडर को स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़े… मैहर में RPF सब-इंस्पेक्टर को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”