Diwali के लिए बैंकों का गिफ्ट, इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन लीजिये और ब्याज में पाइये स्पेशल छूट

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars) बाजार में बढ़ते कस्टमर के रुझान को देखते हुए अब बैंक भी इस मैदान में आ रहे हैं, चौंकिए नहीं? बैंक के मैदान में आने से मतलब ये है कि अब बैंक भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए लोन लेने वालों को कम ब्याज पर लोन (Low interest rate bank loan for electric car) दे रहे हैं।  दीवाली पर अपने कस्टमर्स के लिए कुछ बैंकों ने अपने इस गिफ्ट की घोषणा की है।

दिवाली का सीजन चल रहा है , मार्केट में ऑफर्स की धूम मची हुई है, ऐसे में भला बैंक कहा पीछे रहने वाले थे। देश के  कुछ बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों के फायदे के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ब्याज दरों में स्पेशल छूट देने की घोषणा की है।  ये ब्याज दर अन्य लोन की ब्याज दर से कम होगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....