Video : आज से 30 साल पहले ऐसा होता था hands free टेलीफोन का विज्ञापन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले 15-20 सालों में तकनीक ने जिस तेजी से तरक्की की है..उससे सारी दुनिया का स्वरूप बदल चुका है। आज हम हजारों किलोमीटर दूर बैठे शख्स से महज एक मैसेज की दूरी पर है। सारा बाजार हमारे फोन में समा गया है और इंटरनेट क्रांति ने जीवन को बदलकर रख दिया है। लेकिन अगर हम सिर्फ 30 साल पहले के समय को पलटकर देखते हैं तो समझ आता है कि उस समय दुनिया कितनी अलग थी।

साइकिल बनाम ट्रेडमिल, आप चलेंगे तो साइकिल चलेगी

आज से करीब 25-30 साल पहले के टेलीफोन की बात करें तो हम सबके ज़हन में वो क्लासिक ब्लैक फोन की छवि घूम जाएगी। उस समय उसकी आवाज किसी मधुर संगीत से कम नहीं लगती थी। धीरे धीरे फोन थोड़े मॉडर्न होने लगे। बात में डॉयल करने की बजाय बटन दबाने वाले फोन आए। उनके रंग में भी बदलाव हुआ। इस बीच एक समय पेजर का भी आया था। पेजर में सिर्फ मैसेज भेजे जा सकते थे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।