MP Board : बोर्ड परीक्षा पर शिक्षा मंत्री परमार का बड़ा बयान, ऐसे आयोजित होगी परीक्षा, तैयारी पूरी

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। छात्रों की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder singh parmar) ने कहा है कि कक्षा MP Board 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं इसी साल आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि पहले चर्चा थी कि MP Board कक्षा 5वी और 8वीं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाएगी। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उनके रिजल्ट तैयार किए जाएंगे।

अब इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा दावा किया है। दरअसल भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बोर्ड रिफॉर्म एवं असेसमेंट विषय पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि इस सत्र में MP Board पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएगी। जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा चुकी है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi