Omicron : दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 24 ओमिक्रोन संक्रमित

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया को दहशत में डालने वाले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में आज मंगलवार को एक साथ 24 नए ओमिक्रोन संक्रमित मरीज (24 new Omicron infected patients on Tuesday) मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप की स्थिति है। 24 नए मरीजों को मिलाकर देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 200 हो गई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोगों को डराने वाले ओमिक्रोन ने अब दिल्ली (Delhi) को भी डराना शुरू कर दिया है। हालाँकि लोगों की जागरूकता और कोविद अनुकूल व्यवहार के कारण ये ज्यादा असर नहीं दिखा पा रहा है फिर भी मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता जरूर बढ़ा रही है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....