CUET UG Result 2022 आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें नवीन दिशा निर्देश

ICAI CA Final Result 2023

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज इंजीनियर दिवस (Engineer Day) के मौके पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 15 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट के परिणाम (CUET UG Result 2022) जारी किए जाएंगे। परीक्षा 30 जुलाई को संपन्न हुई। उसके बाद से परीक्षार्थी लगातार रिजल्ट की राह देख रहे हैं। वहीं इस परीक्षा परिणाम के तहत उम्मीदवारों को केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों में यूजी कोर्सो में प्रवेश (UG Course) दिया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा के छह चरण में किसी भी चरण में उपस्थित हुए हो, वह आधिकारिक CUET UG वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि इसके लिए NTA द्वारा परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 30 अगस्त के बीच किया गया था। विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह पहला मौका है, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi