Shivpuri News : आमरास्ता न होने के कारण ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार मौन

Shivpuri Fraud Development Works News : देश को आजाद हुए कई दशक बीत चुके हैं। देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है पिछोर विधानसभा के खनियाधाना क्षेत्र में, कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां आज भी विकास की किरण नहीं पहुंची है। ऐसा ही हाल खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा कमालपुर पुरवा का हैं।

यह है मामला

बता दें कि खनियाधाना से 20 किमी दूर थाना मायापुर क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा में आने वाले गांव कमलपुरा में कुल जनसंख्या 250 लोगों की है लगभग 80 परिवार इसमें निवास करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव की बसाबट 100 साल पुरानी है आजाद भारत की उम्र 70 साल से अधिक हो चुकी हैं लेकिन गांव में आज तक सड़क नहीं हैं। इस कारण प्रतिदिन हमारे ग्रामीणों का किसी जंग लड़ने जैसा हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”