मप्र के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए काम की खबर, विभाग ने जारी किया ये आदेश

state government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों (MP Employees Officers) के लिए काम की खबर है। 31 अक्टूबर2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा भोपाल स्थित शौर्य स्मारक पर प्रातः 10.00 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ दिलाई जायेगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

32 हजार संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 6 फीसदी इजाफा, सैलरी में आएगा उछाल

दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 31 अक्टूबर 201 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 10 बजे शौर्य स्मारक (Shaurya Memorial 2021) पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहान प्रातः 10 बजे शौर्य स्मारक पहुँचकर सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और फिर मोटर साइकिल रैली का स्वागत करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)