नौकरी के नाम ठगी करने वाले आरोपी ने किया खुलासा, एक और पीड़ित से की थी 90 हजार की ठगी

बालाघाट, सुनील कोरे। नौकरी के नाम पर बालाघाट जिले (Balaghat) के भरवेली निवासी सुरक्षाबल के जवान दिनेश सलामे से की गई 11 लाख रूपये की ठगी के मामले में जबलपुर (Jabalpur) की गढ़ा पुलिस (Garha Police) की हिरासत से बालाघाट भरवेली लेकर पहुंची थी। अब पुलिस को आरोपी से पूछताछ में मामले से जुड़ी कई और महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें…Bhind News : खाद के गोदाम पर पुलिस का छापा, 300 रूपए महंगी बेच रहा था व्यापारी

पुलिस ने आरोपी चंद्रभूषण अड़कने से सतपुड़ा भवन के नाम से स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के दो फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया है, यही नहीं बल्कि पूछताछ में इसकी लिंक का पुलिस को पता चला है, जिस जानकारी के आधार पर भरवेली पुलिस तफ्तीश में जुटी है। हालांकि इस मामले को लेकर जो गंभीरता पुलिस को दिखानी चाहिये थी, वह नहीं दिखी। वहीं पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर नहीं लिया। जबकि जानकार बताते है कि मामला गंभीर है और आरोपी से मामले से जुड़ी कड़ियों की पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जाना था। यदि पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करती तो नौकरी के नाम पर एक बड़ी ठगी का खुलासा हो सकता था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur