नदी में गिरा iPhone 10 महीने बाद चालू हालत में वापिस मिला, लोगों ने कहा चमत्कार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो आप क्या करेंगे। यकीनन पानी में गिरने के बाद फोन को नुकसान पहुंचने की बहुत संभावना होती है। और अगर आपका फोन नदी में गिर जाए तब तो सारी उम्मीद ही खो देंगे। पहली बात तो ये कि नदी में गिरने के बाद फोन मिलने की गुंजाईश भी बहुत कम होगी। और अगर वो मिल भी गया तो उसके काम करने के चांस न के बराबर होंगे। लेकिन इस मामले में ब्रिटेन का एक शख्स काफी खुशकिस्मत रहा। उसका फोन नदी में गिरने के 10 महीने बाद उसे वापिस मिला, और वो भी वर्किंग कंडीशन में।

ये वाकया हुआ एडिनबर्ग के रहने वाले ओवेन डेविस (Owain Davies) के साथ हुआ। घटना पिछले साल अगस्‍त की बताई जा रही है। इनका आईफोन (iPhone) वाई नदी (River Wye) में गिर गया था जिसके बाद वो मान चुके थे कि अब वो फोन वापिस नहींं मिलेगा। लेकिन इसके बाद की कहानी काफी रोचक है। लेकिन घटना के करीब दस महीने बाद इसी नदी में परिवार के साथ कैनोइंग करने गए मगेल पचेको ( Miguel Pacheco) नाम के शख्स को एक फोन मिला। वो फोन कीचड़ में सना था। मगेल ने उस फोन को सुखाया और फिर उसकी फोटो ऑनलाइन पोस्ट की। हैरानी वाली बात ये कि फोन सूखने के बाद चार्जिंग पर लगाया तो चार्ज होने लगा। यहां तक कि उसकी लॉक स्क्रीन भी काम कर रही थी। उन्होने देखा कि 13 अगस्त की तारीख पर एक पुरुष और महिला की फोटो स्क्रीनसेवर पर है। फोन इसी दिन नदी में गिर गया था। आखिर उनकी पोस्ट फेसबुर पर 4000 बार शेयर की गई और बात फोन के मालिक तक पहुंची और उन्होने अपने फोन को पहचान लिया। ओवेन ने इस घटना पर कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनका फोन एक बार फिर उनके पास है। उन्होने इसे वापिस लौटाने वाले को धन्‍यवाद कहा और उनकी कोशिशों की सराहना की। वहीं इस घटना से एक बार फिर ये साबित हो गया कि टिकाऊपन के मामले में आईफोन का कोई मुकाबला नहीं। इसकी कीमत भले ही ज्यादा हो लेकिन इसकी सर्विस उसी टक्कर की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।