Betul News : फीस वापसी पर गुस्साए छात्रों ने मारुति नर्सिंग कॉलेज में की तोड़फोड़, पुलिस ने कराया मामला शांत

छात्रों ने फीस लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया है।

betul news

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुति नर्सिंग कॉलेज में छात्रों ने फीस वापस लेने से इनकार कर जमकर हंगामा किया। साथ ही कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी। इस बात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें आज कॉलेज बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें कॉलेज के अंदर घुसने नहीं दिया गया। कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि कॉलेज की मान्यता नहीं है, इसलिए दरवाजे नहीं खोल सकते और छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने उनकी फीस वापस देने को लेकर बुलाया गया था। जहां छात्रों ने फीस लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया है।

क्या है पूरा मामला

इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज के छात्रों का कहना है कि आज सोमवार सभी स्टूडेंट को स्टाफ द्वारा कॉलेज बुलवाया गया था जब बच्चे कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज के गेट बंद कर दिए गए थे। जब बच्चों ने गेट बंद करने को लेकर सवाल किया। तो कॉलेज के स्टाफ का कहना था कि हमें ऊपर से आदेश नहीं है। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों की फीस वापस देने के लिए बुलाया था। परंतु कोई भी छात्र फीस वापस लेना नहीं चाह रहा है छात्रों की मांग थी कि वह एडमिशन वापस लेना नहीं चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उनका एडमिशन दूसरे कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन द्वारा कराया जाए। क्योंकि कॉलेज प्रबंधन ने उनका भविष्य खराब किया है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”