BSNL 5G Services: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अप्रैल 2024 तक लॉन्च करेगी 5G सर्विस, पढ़ें यहां

BSNL 5G Services : Airtel और Jio पहले ही अपनी 5G सेवाओं को देश के प्रमुख शहरों में लांच कर चुके है। इसी दिशा में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली  जानकारी के मुताबिक, यूनियन आईटी एंड टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया है कि BSNL की तरफ से 5G सर्विस लॉन्च करने तैयारियों तेज कर दी गई है और साल 2024 के अप्रैल तक 5G सर्विसेज शुरू कर दिया जाएगा।

5G में होगा अपग्रेड

फिलहाल, कंपनी की तरफ से 4G लांच करने पर ध्यान दिया जा रहा है। बीएसएनल 4G नेटवर्क लॉन्च होने के 1 साल के अंदर ही इसे 5G में भी अपग्रेड कर दिया जाएगा। अश्विनी वैष्णव के अनुसार, बीएसएनल का 5G मार्च या अप्रैल 2024 से उपलब्ध होगा. नेटवर्क अपग्रेडेशन का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।