MP नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, 11 जून से शुरू होगी नॉमिनेशन की प्रक्रिया, अधिकारियों को निर्देश

urban body election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। दरअसल इस मामले में आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने अधिकारियों (MP Officials) को बड़े निर्देश दिए हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून से नाम निर्देशन पत्र (nomination paper) लिए जाएंगे। इसी बीच आज पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन (allotment of election symbols) किया जा रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 11 जून से नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन- पत्र लेने की सभी तैयारियाँ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कर ली गयी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi