इंदौर : नर्सिंग ऑफिसर के साथ सेक्सटॉर्शन का मामला, फर्जी लोन की रिकवरी के नाम पर किया कृत्य

depression-4782696_1280

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर की एक महिला नर्सिंग ऑफिसर सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गई। आरोपी ने पहले नर्स को अपने झांसे में फँसाने की कोशिश की और उनसे लोन के नाम पर पैसे मांगे, नर्स ने जब पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने नर्स और उसके रिश्तेदारों को एडिटेड फोटो भेज दिए। वही इस मामलें में इंदौर पुलिस ने भी बजाए मामला दर्ज करने के पीड़िता को थाने से चलता कर दिया।

यह भी पढ़ें..इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए Sawan Somvar Vrat, हो सकती है ये दिक्कत

पीड़िता के अनुसार उन्हे पहला मैसेज 7 जुलाई को आया। इसमें किसी HUGO LOAN APP का जिक्र था। मैंने किसी कंपनी से लोन नहीं लिया तो मैसेज इग्नोर कर दिया। इसके बाद CASHY APP, तो कभी HOLY APP से मैसेज आने लगे। मैंने इन ऐप्स को कभी डाउनलोड ही नहीं किया। नर्स ने इन तमाम बातों को नजरंदाज करते हुए इस तरफ़ ध्यान ही नहीं दिया, कुछ दिन बाद नर्स को अनजान नंबर से कॉल आया। पीड़िता ने यह फोन अटेन्ड नहीं किया, कुछ देर बाद जब उन्होंने वॉट्सऐप चेक किया तो उसी चाइनीज ऐप से धमकी भरा मैसेज था। इस बार लिखा था- 3 हजार रुपए चुकाओ, नहीं दिए तो आधार कार्ड से मुंडी निकालकर न्यूड फोटो में लगाकर कॉन्टैक्ट लिस्ट में वायरल कर देंगे। मैसेज के बाद धमकी भरे वॉइस नोट भी थे और फिर इस मेसेज के बाद देखते ही देखते नर्स को उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लगे, आरोपी ने नर्स का फोन हैक किया और इस कारनामे को अंजाम दिया। पीड़िता इस तरह की घटना के बाद बेहद घबरा गई, दूसरे ही दिन वह साइबर पुलिस के पास पहुंची। लेकिन वहाँ उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, पुलिस ने पीड़िता को मामला सुनने के बाद थाने से चलता कर दिया, अब मामला मीडिया के सामने पहुंचा तो पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur