Mahadhan Rajyog: इन 3 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, ‘महाधन राजयोग’ से प्रतिष्ठा-नौकरी, सम्मान, भाग्योदय-धनलाभ के योग

Astrology Zodiac Sign

Mahadhan Rajyog, Astrology 2023 : वैदिक ज्योतिष में गुरु को सबसे प्रभावी ग्रह माना जाता है। गुरु को राशि परिवर्तन करने में लगभग 18 महीने के आस-पास का समय लगता है। वही गुरु उदय और अस्त भी होते हैं। बता दें कि गुरु ग्रह उदित होते हैं तो मांगलिक कार्य पर पाबंदी लग जाती है।

वही 27 अप्रैल को एक बार फिर से गुरु मेष राशि में उदित हुए हैं। मेष राशि में गुरु के उदित होने के साथ ही महाधन राजयोग का भी निर्माण शुरू हो गया है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को लग्जरी लाइफ सहित रोमांस का कारक माना गया है। वहीं शुक्र ग्रह यदि शुभ स्थिति में हो तो जातक को धन संपत्ति का लाभ दिया मिलता है। वही शुक्र के वृषभ राशि में गोचर करने के साथ ही महाधन राजयोग का भी निर्माण हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi