नरसिंहपुर में हुए कुख्यात गैंगस्टर के एनकाउंटर की होगी सीबीआई जांच, सरकार ने की सिफारिश

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। नरसिंहपुर में दो वर्ष पहले हुई  पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विजय यादव समीर खान के मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश राज्य सरकार ने कर दी है। विजय व समीर के परिजन घटना के दिन से ही आरोप लगा रहे थे कि विजय व समीर की मौत पुलिस मुठभेड़ में नहीं बल्कि दोनों की हत्या की गई है। यहां तक कि इस मामले में जिले के तत्कालीन एएसपी राजेश तिवारी की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए थे। मुठभेड़ में विजय यादव व समीर यादव पर कांग्रेस नेता राजू मिश्रा गैंगस्टर कक्कू पंजाबी हत्याकांड में फरार रहे।

MP : ऑनलाइन RTI पोर्टल की दक्षता पर उठे सवाल, CM के निर्देश के बाद प्रक्रिया में आई तेजी

बताया जाता है कि 19 अगस्त 2019 की सुबह नरसिंहपुर जिले के सुआतला थानाक्षेत्र में तड़के तीन बजे के लगभग बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें एएसपी राजेश तिवारी, सुआतला टीआई प्रभात शुक्ला व एक आरक्षक घायल हो गया था, वहीं विजय यादव व समीर खान की मौत हो गई थी, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहपुर के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था, इस मुठभेड़ की खबर शहर में आग की तरह फैल गई थी, जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगी थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur