MP में एक साथ 7738 स्थान पर हुआ पौधारोपण, सीएम शिवराज ने कहा- अंकुर कार्यक्रम धरती को बचाने का महत्वपूर्ण अभियान

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण महा अभियान (plantation campaign) के तहत व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इसी बीच अंकुर अभियान (Ankur Abhiyan) की समीक्षा बैठक में शामिल होते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि 7738 स्थान पर एक साथ बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। छात्रों द्वारा अपने जारी प्रक्रिया सर्वोत्तम है। राष्ट्रध्वज के साथ पौधारोपण सराहनीय कार्य है। वही अंकुर अभियान धरती को बचाने का अभियान है। सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान में गर्व और गौरव के साथ हिस्सा लें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-भागीदारी से पौध-रोपण के लिए आरंभ “अंकुर अभियान” धरती को बचाने का अभियान है। इसमें ग्वालियर और चंबल संभाग के 8 जिलों की प्रत्येक पंचायत और नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 75-75 पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंकुर अभियान में 7 हजार 738 स्थान पर एक साथ बड़े पैमाने पर पौध-रोपण किया जा रहा है। जन-भागीदारी के साथ आरंभ प्रकृति-संरक्षण का यह कार्य अनुकरणीय है। प्रदेश के अन्य संभाग और जिले भी प्रकृति-संरक्षण के इस कार्य का अनुसरण करेंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi