जबलपुर में एटीएम कैश वैन लूट मामला, तीन दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में तिलहरी इलाके में बैंक एटीएम की कैश वैन में हुई 6 लाख की लूट का मामला अभी अनसुलझा है, घटना को तीन दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, वही घटना में बदमाशों की गोली से एक सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई थी, वही तीन सुरक्षाकर्मी इलाजरत है, इस मामले में जबलपुर एस पी ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था उसके बाद आई जी उमेश जोगा ने आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है, पुलिस जबलपुर के साथ ही कटनी, डिंडौरी, सिवनी, मंडला में भी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। लेकिन उसके बाद भी अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

यह भी पढ़ें.. पिता को अपने बेटे को लिव-इन-पार्टनर से अलग करना पड़ा भारी, युवती ने करवाया रेप का मामला दर्ज

गौरतलब है कि शुक्रवार को जबलपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर ATM कैश वैन से 6 लाख रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और 3 गार्डों को गोली मारी, फिर रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई थी, वहीं बाकी तीनों घायल है। वारदात बैंक के बाहर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। इसमें आरोपी गोली मारते नजर आ रहे हैं। मृत गार्ड का नाम राजबहादुर पटेल है, जबकि राजबहादुर सिंह, श्रीयांश ताम्रकार और ड्राइवर अभिषेक यादव घायल हो गए। वारदात दोपहर करीब 2:45 बजे की थी। कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र परिसर में बने ATM में पैसे जमा कराने गई थी। यहां ATM एक दीवार की आड़ में है। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। गाड़ी में मौजूद एक गार्ड पहले कैश बॉक्स अंदर लेकर गया। इसके बाद पीछे से दूसरा गार्ड भी अंदर गया। यहां पहले से मौजूद नकाबपोश बदमाश ने गार्ड्स पर फायरिंग कर दी। इसके बाद रुपयों से भरा बॉक्स ले भागा। पता चला है कि बदमाश ने छह राउंड फायर किए थे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur