विभाग ने कर्मचारियों के हित में लिया बड़ा फैसला, सामूहिक बीमा पर बड़ी अपडेट, सरकार खाते में भेजेगी राशि

mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा द्वारा कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल शिक्षकों के सामूहिक बीमा (group insurance) कराते हैं। वहीं किसी अप्रिय घटना होने पर उन्हें 50,000 से साढे तीन लाख की क्षति पूर्ति राशि (compensation amount) दी जाती है। हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सामूहिक बीमा कराया जाता है। लेकिन अब माशिमं ने नया निर्णय लिया है। जिसके मुताबिक कर्मचारियों का सामूहिक बीमा नहीं कराया जाएगा बल्कि ऐसे किसी भी अप्रिय घटना होने पर कर्मचारियों को खुद ही क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें कि इससे पहले सामूहिक बीमा पॉलिसी के अंतर्गत परीक्षा में शामिल सभी कर्मचारी पॉलिसी के सदस्य होते थे लेकिन बीमा कंपनी के पास कुछ मामले पहुंचे। जिसमें बीमा कंपनी द्वारा कर्मचारियों के क्लेम को किसी न किसी कारण से निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद अपने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। वहीं सामूहिक बीमा नहीं कराए जाएंगे। साथ ही कुछ अप्रिय घटना घटने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कर्मचारियों को क्षति पूर्ति राशि उपलब्ध कराई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi