Dolo 650 बनी बड़ों की Polo ? ब्रिकी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिकी

डेस्क रिपोर्ट, Dolo 650 – अगर आप पिछले 2 सालों में कभी सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार से परेशान हुए होंगे तो बेशक कोई गोली तो उपयोग में ली होगी, क्या आपको याद है वो कौनसी गोली थी ? सोचिए और अगर अब भी याद नहीं आ रहा तो हम बताते हैं, बहुत ज्यादा संभावना है कि या तो आपने क्रोसिन ली होगी या फिर डोलो 650, वैसे हैरान मत होइए, आप अकेले नहीं है, बल्कि पूरे देश ने पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल Dolo 650 का किया है और इसीलिए यह सबसे ज्यादा खरीदी गई गोली बन गई है।

कमाई के आंकड़ों के लिहाज से बात की जाए तो बीते 21 महीनों में 567 करोड़ रुपये की डोलो 650 गोलियां बिकी हैं, सिर्फ बिक्री के अलावा डोलो 650 का क्रेज इस कदर है कि बीते दिनों #dolo650 सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ, लोगों ने डोलो पर बहुत से मीम बनाए और शेयर की, किसी ने इसे बड़ों की polo कहा तो कोई इसे बीमारी में पसंदीदा स्नैक कहता पाया गया, बहरहाल तीसरी लहर में एक बार फिर से dolo 650 की बिक्री बढ़ती दिख रही है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News