Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की शानदार पहल

Avatar
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर के आंगनबाड़ी से एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की मथार स्थित आंगनबाड़ी को गोद ले लिया है। अब वे यहां पर पढ़ने वाले शून्य से लेकर 6 साल तक के 141 बच्चों की परवरिश स्वयं करेंगे। हालांकि इस आंगनबाड़ी में दो बच्चे कुपोषित श्रेणी के मिले हैं, जिनको जल्द ही इस श्रेणी वे बाहर लाने के लिए कवायद भी तेज हो गई है। इधर जिले की कई आंगनबाड़ियों कोे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी गोद लिया है। ये इन आंगनबाड़ियों में समय-समय पर जाकर बच्चों से मेल-मुलाकात करेंगेे और उनके साथ कुछ समय भी बिताएंगे।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News : तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 गंभीर

जिले को पूरी तरह से कुपोषण मुक्त बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसकेे अलावा आंगनबाड़ियों की स्थितियां बेहतर हो, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पहल की है। दरअसल उन्होंने बुदनी विधानसभा की मथार स्थित आंगनबाड़ी को गोद लेकर यहां के बच्चों की परवरिश करने का जिम्मा उठाया है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने भी आंगनबाड़ियों को गोद लेने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके बाद बच्चों की स्थितियों में भी सुधार दिखाई देने लगा है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya