बच्चों की खरीद फरोख्त के आरोपी अस्पताल संचालक सहित 3 को कारावास

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अस्पताल की आड़ में नवजात शिशुओं की खरीद फरोख्त करने वाले ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में संचालित पलाश हॉस्पिटल के संचालक तापोश गुप्ता (टीके गुप्ता) और सह प्रबंधक अरुण भदौरिया को ग्वालियर की ADJ कोर्ट ने 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी रौनक मखानी को भी दोषी मानते हैं 3 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपियों पर 1-1 लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है।

यह भी पढ़े.. नए साल से पहले MP के इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, आदेश जारी

जानकारी के अनुसार 6 साल पहले 2015 में ग्वालियर के मुरार क्षेत्र मे संचालित पलाश हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की खरीद फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ था। अस्पताल संचालक टीके गुप्ता और सह प्रबंधक अरुण भदौरिया उस कपल से बच्चे खरीदते थे जो या तो गर्भपात कराना चाहते थे। 10-15 हजार रुपये फीस लेकर गर्भवती महिला की प्री मैच्योर डिलिवरी की जाती थी उसके बाद कपल को डराकर किसी को कुछ नहीं बताने की चेतावनी दी जाती थी। पलाश हॉस्पिटल तब तक बच्चों को पालता था जब तक जरूरतमंद माता पिता नहीं मिल जाते थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur