Vivo X80 और Vivo X80 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा, जाने फीचर्स  

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo X80 सीरीज को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर चुका है। Vivo X80 और Vivo X80 Pro (Vivo X80 and Vivo X80 Pro ) को भारत में 18 मई, 2022 को कंपनी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन में इसके दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था, बाद में इसे BIS सर्टीफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया। यह बात अलग है की लॉन्च होने से पहले की इसके फीचर्स और डिजाइन काफी हद लीक हो चुके हैं, लेकिन अब इसकी आधारिक घोषणा कंपनी कर चुकी है और इतने इंतज़ार के बाद Vivo X80 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय मोबाईल मार्केट में धांसू एंट्री लेने वाले हैं। सूत्रों की माने तो मई में विवो अपने कई प्रोडक्टस भारत में लॉन्च कर सकता है, जिसमें Vivo X80 सीरीज भी शामिल हैं। बात स्मार्टफोन की फीचर्स की करें तो यह यूजर्स को पसंद आ सकता लेकिन इसका असली पता लॉन्च होने के बाद चलेगा।

यह भी पढ़े…  MP में पेट्रोल-डीजल के दाम ₹100 पार, जाने भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों में कैसा रहा ईंधन का कारोबार    

Vivo X80 6.78-इंच FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर पर काम करेगा, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है,  डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी 80W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगा। कैमरा की बात करें तो Vivo X80 में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS सपोर्ट वाले 50MP Sony IMX866 सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले 12MP टेलीफोटो लेंस और 32MP का सेल्फी शूटर के साथ लॉन्च हो सकता है। सुनने में आ रहा की यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित होगा। 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"