समस्तीपुर एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा, ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी आग

जबलपुर, संदीप कुमार। बनारस से चलकर मुंबई जा रही यात्री ट्रेन में अचानक आग लग गई, आग ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी थी, अच्छी बात यह है कि समय रहते यात्रियों ने गार्ड को जनरेटर कोच में लगने की सूचना दे दी, जिसके बाद जबलपुर (jabalpur) रेलवे स्टेशन में ट्रेन के आने के बाद रेलवे कर्मचारियों के द्वारा आग बुझाई गई, बताया जा रहा है कि जनरेटर कोच में ओवर हीटिंग हो गई थी जिसके चलते आग लगी है।

यह भी पढ़े…काट रहा है नया जूता, घर में रखी इन चीजों से दूर करें अपने पैरों का दर्द


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”