बढ़ते कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज ने की प्रतिबंध की घोषणा, कलेक्टर्स-अधिकारियों को निर्देश

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में Corona (MP Corona) के बढ़ते संकट को देखते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) आपदा प्रबंधन समूह की बैठक ले रहे थे। दरअसल इस बैठक में सभी मंत्री, विधायक सहित कलेक्टर-अधिकारी को शामिल किया गया था। 11:00 बजे से शुरू हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग अपना पता गलत दे, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। ऐसे लोग तेजी से संक्रमण को फैलाने के जिम्मेदार हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर में अभी इस तरह की पिक सामने आ रही है। जल्द ही केस और तेजी से बढ़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने होम आइसोलेशन पर सभी कलेक्टरों को ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi