कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द होगा वेतन-मानदेय का भुगतान, 11 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित, खाते में बढ़कर रूपए

Employees Salary : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें बकाए वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी किए जाने के साथ ही राशि भी आवंटित कर दी गई है। यूपी स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के जरिए कहा गया है कि अंशकालीन अनुदेशक के मानदेय जनवरी 2023 की धनराशि प्रेषित कर दी गई है। इस संबंध में जनपद में कार्यरत अंशकालीन अनुदेशक के मानदेय माह जनवरी शीतकालीन अवकाश को छोड़कर कुल धनराशि 11 करोड़ 53 लाख 57 हजार 500 रुपए आवंटित किए गए हैं।

पीएफएमएस पर आहरण और व्यय की सीमा भी निर्धारित 

हालांकि पीएफएमएस पर आहरण और व्यय की सीमा भी निर्धारित की गई है। पत्र जारी करते हुए कहा गया कि धनराशि अंशकालीन अनुदेशक की संख्या के आधार पर कुल गणित धनराशि है लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान करते समय सुनिश्चित करेंगे कि केवल मानदेय का भुगतान है। इस राशि के जरिए किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi