कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, DA Arrears के भुगतान पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 23 जून तक खाते में आएगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
cpcc

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। हाईकोर्ट (High court) ने कर्मचारियों (employees) के हित में जो बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही अब कर्मचारियों को डीए एरियर्स का भुगतान (DA Arrears Payment) किया जाएगा। दरअसल कई महीनों से कर्मचारियों का डीए एरियर्स (DA Arrears) अटका हुआ है। इसको लेकर अब हाईकोर्ट में कर्मचारियों को संचित महंगाई भत्ते के 20% के भुगतान के आदेश दिए हैं। वहीं कर्मचारियों को यह भुगतान 23 जून तक किया जाएगा। इसका लाभ हजारों कर्मचारियों को मिलेगा।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दो राज्य संचालित बिजली कंपनियों, WBSETCL और WBSEDCL को 23 जून तक कर्मचारियों को संचित महंगाई भत्ते (DA) का कम से कम 20% का भुगतान करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने शुक्रवार को अपने आदेश में राज्य की बिजली कंपनियों के सीएमडी और दो महाप्रबंधकों के वेतन और भत्ते जारी करने के लिए 20% भुगतान को सशर्त बना दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi