Aadhar Card में हुआ बड़ा Update, नहीं होगा कोई मिसयूज क्योंकि लगने वाला है मजबूत ताला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अब कोई भी आधार (Aadhar) कार्ड का मिसयूज नहीं कर पाएगा।  आधार की सुरक्षा और इसका दायरा बढ़ाने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने पूरी तैयारी कर ली है। अब जन्म और मृत्यु के डेटा (birth and death data) को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए UIDAI) जल्दी ही दो पायलट प्रोग्राम शुरू करने वाली है। अब नवजात शिशु को भी एक अस्थाई आधार नंबर (Temporary Aadhaar number) दिया जाएगा जिसका बाद में इसे बायोमेट्रिक डेटा अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके अलावा मृत्यु होने पर उस व्यक्ति के मृत्यु पंजीकरण रिकॉर्ड को भी आधार के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि इन नंबर का मिसयूज ना किया जा सके।

यह भी पढ़ें – AQLI : देश में ऐसे कौन से राज्य हैं, जहां अब भी शुद्ध हवा का स्तर बना हुआ है?


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya