खाद न मिलने से उग्र किसानों ने कृषि अधिकारी के साथ की मारपीट, SDM मौके से भागे

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। किसानों को खाद उपलब्ध कराने में अशोकनगर (Ashoknagar) प्रशासन बुरी तरह विफल हो रहा है। खाद न मिलने पर किसानों द्वारा लागातार विरोध के बावदूज भी प्रशासन के दावे ढीले पड़ रहे हैं। अशोकनगर में सोमवार सुबह से सरकारी खाद विक्रय केंद्र पर उमड़े किसानों ने 5 घण्टे बाद भी खाद की पर्ची न मिलने पर हंगामा कर दिया। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश रघुवंशी के साथ किसानों ने ना केवल अभद्रता की बल्कि उनके साथ झूमा-झटकी और मारपीट कर दी। उग्र किसानों से बचने के लिये sado को सरकारी गाड़ी में छुपना पड़ा जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बचाया। किसानों की उग्रता को बढ़ता देख sdm रवि मालवीय भी पीछे के रास्ते से निकल गये।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत, मिली पंजीयन की अनुमति, ये है आखिरी तारीख


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar