MP में EOW की बड़ी कार्रवाई, PCB के वैज्ञानिक के घर छापा, करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा

eow

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रीवा EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां रीवा EOW टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापामार कार्यवाही की है। वैज्ञानिक के मारुति नगर के निवास में पर टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने आज रविवार 1 मई तड़के सुबह छापा मारा।

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ साजिश के आरोप पर क्या बोले कमलनाथ, देखें वीडियो

अब तक घर से ही करोड़ो की संपत्ति बरामद हो चुकी है, फिलहाल कार्रवाई जारी है। EOW की अब तक की कार्यवाही में करीब 28 लाख कैश, स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवर मिले है। अभी कार्रवाई जारी है और देर शाम तक बड़ा खुलासा होने की संभावना है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)