MP Board Exam: एमपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, 1 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, यहाँ देखें पूरी डीटेल

MP Board Exam: मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी हो चुका है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने जा रही है। परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा। परीक्षा केंद्र पहुँचने पर छात्रों को निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले ही छात्रों के एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी।

10वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च बुधवार से कर रहा है। पहले दिन हिन्दी की परीक्षा होगी। वहीं अंतिम परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2023 सोमवार को होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"