रतलाम में जैन समाज ने निभाई 150 साल पुरानी परंपरा, बैलगाड़ी से पहुंचे बिबड़ौद तीर्थ

Ratlam News: दुनिया बहुत ही आधुनिक हो चुकी है हर कोई महंगी गाड़ियों और गैजेट्स का शौक रखता है। लेकिन इन सबके बीच भी कुछ परंपराएं ऐसी है जो आज भी जारी है। परंपराओं के लिए लोग अपनी सारी शान और शौक छोड़कर संस्कृति का पालन करते हैं। ऐसा ही नजारा आज रतलाम में देखने को मिला। यहां पर जैन समाज के लोग अपनी 150 साल पुरानी परंपरा निभाते दिखाई दिए।

डेढ़ सौ साल पुरानी इस परंपरा को निभाने के लिए लोगों ने बैलगाड़ी का सफर किया और बिबड़ौद मेले में पहुंचे। यह जगह रतलाम से 3 किलोमीटर दूर स्थित है जहां पर प्रभु केसरियानाथ के जन्म दिवस के मौके पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु बैलगाड़ी से ही जाते हैं। इस बार भी सैकड़ों की संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।